थाना लालगंज पुलिस द्वारा मारपीट व धारदार हथियार से हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


मिर्जापुर।मिर्जापुर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा द्वारा मारपीट व धारदार हथियार से हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांक 17.12.2021 थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत वादी सुर्यमनी गुप्ता पुत्र रामबरन गुप्ता निवासी उसरी पाण्डेय द्वारा घर बनाने की बात को लेकर मारपीट करने व धारदार हथियार से हमला कर के बाया अगुठा काट कर घायल करने के सम्बन्ध मे नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 18.12.2021 को उ0नि0 उ0नि0 धर्मेन्द्र भार्गव मय हमराह कां0 योगेन्द्र यादव द्वारा मूखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मानिकचन्द गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी उसरी पाण्डेय थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को बबुरहिया लालगंज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

2- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 31.10.2021 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत टटाही रोड़ निवासी वादी गुदरी पुत्र बाबू द्वारा थाना अहरौरा पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । विवेचक उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह हे0कां0 बाबूराव, कां0 अखिलेश द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम मे साक्ष्य संकलन के उपरान्त आज दिनांक 18.01.2022 को मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त मुन्ना चौहान पुत्र राम सिंह चौहान निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को लतिफपुर गेट से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।
थाना को0शहर-04
थाना अहरौरा-01
थाना चिल्ह-02
थाना कछवा-05

Translate »