समर जायसवाल-
दुद्धी। बहुप्रतीक्षित दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की चार सदस्यीय टीम दुद्धी ने विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार की शाम को लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने दुद्धी को जिला बनाने, मकरा में डेढ़ महीनें में तीस से अधिक हुई मौतों की जानकारी दी। इन मौतों की उच्चस्तरीय कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करवाने का उनसे अनुरोध किया।
दुद्धी विधायक ने बताया कि उक्त मुद्दों के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जी के सामने दुद्धी में जिला खनिज विकास निधि से निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र द्वारा कराए गए टेंडर में भारी पैमाने पर अनियमितता व कमीशन खोरी की जांच कर टेंडर निरस्त करने की मांग की। आदिवासी महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समय प्रदान करने आदि के संदर्भ में ज्ञापन सौपकर जनहित को संज्ञान लेकर दुद्धी को जिला बनाए जाने की भी मांग की। मुलाकात के दौरान मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट, रामलोचन तिवारी एडवोकेट, संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि मौजूद रहे।