
बीजपुर(सोनभद्र)प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने यातायात माह को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को बीजपुर में हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों को यातायात नियमो के पाठ पढ़ाते हुए सड़क सुरक्षा और दुर्घटना से बचाव के अनेक उपाय बताए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को सड़क पर बाएं से चलने तथा झुंड बना कर न चलने की नसीहत दी। अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने बच्चों को कहा कि कभी भी बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में लापरवाही के कारण देश मे सबसे अधिक मौतें होती है जिसको छोटी छोटी सावधानी बरतने से बचाया जा सकता है।

प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करने तथा तेज गति से वाहन न चलाने की नसीहत दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक का बच्चों और विद्यालय परिवार ने तालिया बजा कर उनका स्वागत एवं अभिवादन किया और आश्वासन दिया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस अवसर पर आरक्षी अनूप सिंह, सुधाकर यादव, प्रधानाचार्य दुर्गावती गुप्ता, प्रबंधक रामजियावन गुप्ता, शिक्षक रोहित चौहान, बालकेश्वर, राजेन्द्र गुप्ता, प्रियंका चौहान, खुशबू सिंह उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal