संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- दीपावली पर्व को लेकर जगह-जगह साफ सफाई का काम चल रहा है लोग घरो से लेकर आस-पास की सफाई मे जुटे है बावजुद इसके सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई पर किसी का ध्यान नही जा रहा। सड़के नाली सब बजबजा रहे है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के सहिजन खुर्द सार्वजनिक तालाब जिस तालाब पर लगभग पन्द्रह साल से छठ पूजा मनाई जाती है उसके अंदर आज तक पानी को स्वच्छ रखने के लिए कभी भी सिंघाड़े नहीं डाला जाता था परंतु इस वर्ष तालाब को मछली पालन हेतु लिए गये नये ठेकेदार द्वारा तालाब में सिंघाड़ा डाल देने से छठ पूजा करने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तालाब की साफ सफाई न होने से कचरो का अम्बार है।कचरा निस्तारण के लिए कोई कूडादान भी नही लगा है जहाँ एक तरफ स्वच्छता को तमाम कवायद किया जा रहा है वही राबर्ट्सगंज विकासखण्ड के सहिजन खुर्द तालाब में ऐसी कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। दीपावली व छठ पुजा के पर्व के मद्देनजर लोग जहा घरो की साफ
सफाई कर रहे है वही राबर्ट्सगंज सदर ब्लाक के सहिजन खुर्द तालाब के छठ घाटो की सफाई की पहल किसी ने नही की। छठ घाट सहिजन खुर्द सार्वजनिक तालाब में सिंघाड़ा डाल देने से पुरा तालाब सिंघाड़े एवं उसके सडे पत्तों से पट चुका है जिसके कारण पुरे तालाब में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। छठ पुजा नजदीक आ चुका है परन्तु कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है छठ पूजा करने वाले व्यक्ति इस वर्ष चिंता मे पड़े हुए हैं कि तालाब की सफाई नहीं होने से काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal