ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज सततवाहनी छठ घाट के मैदान में आयोजित विजय मेला में असत्य पर सत्य के विजय के रूप में किया गया रावण के पुतले का दहन। मेले में हजारों लोगों ने रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। जैसे ही पुतला में आग लगी वैसे ही तुमुल ध्वनि से जलते रावण के पुतले को देखकर हर्ष प्रकट किया गया। रावण के पुतला को राम, लक्षण भूमिका में बने बालक ने दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट मैदान में आयोजित की गयी थी। शाम छह बजे से आतिशबाजी का दौर आरम्भ हो गया था। आतिशबाजी न सिर्फ मैदान परिसर में नहीं, बल्कि आस पास गांव के अन्य भाग में भी गूंज रहे थे आतिशबाजी से पुरा मैदान रोशन हो रहा था। मां दुर्गा की प्रतिमा आते ही रावण दहन संचालन समिति द्वारा पुतला दहन किया गया। हालांकि प्रतिमाओं के देर से पहुंचने के कारण निर्धारित समय से कुछ देर में पुतला दहन किया गया। आतिशबाजी इतना ज्यादा हुआ जिससे दर्शक हल्ला कर झुमने लगे वहीं पर मौजूद प्रशासन के लोगों को देख शांत हुए राम, और रावन कि आवाज में बोलने वाले एडवोकेट आशीष कुमार जायसवाल उर्फ बिट्टू,व वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने लोगो को काफी आकर्षित कर रहे थे लग रहा था राम और रावण आपस में वार्तालाप कर रहे हैं, कमेटी के सदस्य, अमित कुमार केसरी, मोनू जायसवाल, विकास उर्फ टिंकू जायसवाल, विकास गुप्ता, जीधन लाल, अजय गुप्ता, विजय कुमार, प्रधान पति संजय कुमार गुप्ता, ओम रावत, नंदकिशोर उर्फ बबलू, प्रभात कुमार गुप्ता ,दीपक गुप्ता, अजय गुप्ता, पवन कुमार, राजेश कुमार रावत, ओम प्रकाश यादव, हर्षित प्रकाश, अमरेश केसरी ,अमीत कुमार,लवकुश चंद्रवंशी,के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!