सोनभद्र के आदिवासियों के स्मिता की रक्षा की उम्मीद जगीम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर हवाई पट्टी चौराहे पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में सोन माटी, सोन घाटी और सोन की आदिवासी संस्कृति को महत्व देते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार गोंड़ को मंत्रिमंडल में सम्मिलित किया है। राजभवन में आयोजित मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह मे सोनभद्र जनपद के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार गोंड़ को
महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शपथ दिलाये जाने के सुखद परिदृश्य को देख रविवार को सोनांचल वासी हर्षित हो उठे। श्री गोंड़ के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बारी स्थित आवास एवं डाला नगर पंचायत परिक्षेत्र क्षेत्र लोग खुशियों से झूम उठे और बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते एक दूसरे को मिष्ठान खिला बधाइयां देन मैं मशगूल हो गए। भाजपा नेता पन्नलाल जायसवाल ने बताया कि संजीव कुमार गोड़ सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के मिलनसार जनप्रतिनिधि के रूप में अपने साढे चार वर्ष के कार्यकाल में अपनी क्षमता अनुसार पार्टी की नीतियों को पूरे क्षेत्र में प्रसारित प्रसारित करते नहीं थके इस अवसर पर आज हम सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी है इजहार कर रहे है।पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार कहा कि सोनांचल अपनी अस्मिता को बचा पाने में कामयाब होगा ऐसी प्रबल उम्मीद प्रबुद्ध जनों में जागृत हो गई है। पत्रकार पंकज सिंह ने कहा कि संजीव कुमार गोंड़ के प्रदेश मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने से सोनभद्र का मान बढा है।आदिवासियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है इस मौके पर मण्डल मंत्री चन्द्र भूषण मिश्रा, जिला कार्य समिति सदस्य होरी लाल पासवान,अमर केश सिंह,ग्राम प्रधान कुंड़ाडीह सुरेन्द्र चन्द्रवंशी,दिनेस गुप्ता,व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal