पटवध से पोखरिया सड़क गड्ढों में तब्दील, जगह-जगह जल जमाव से आवागमन हुआ बाधित

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- पटवध से पोखरिया जो बिहार वार्डर 65 किमी सम्पुर्ण सड़क गड्ढों में तब्दील के साथ जगह-जगह जल जमाव से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के आम जनमानस को आवागमन को लेकर अत्यधिक परेशानीया उढानी पड़ रही। जब इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था। लेकिन आज तक पटवध

कनछ, कन्हौरा, छिकड़ा, ससनयी, झरिया, चकरिया, बरहमोहरी समेत तमाम पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के आदिवासियों के मुख्यालय से लेकर अन्य जगहों पर आना जाना लगा रहता है। जब कि मुख्य सड़क बिहार के वार्डर को जोड़ता है, इसके बावजूद भी आज तक

सड़क को गड्ढा मुक्त को कौन कहे 5 वर्षों के मध्य आज तक मरम्मत तक नहीं किया गया है। उक्त सम्बन्ध में रामकिशुन, विलास, बाबूलाल, कैलाश, शंकर, अमरनाथ, सुर्य, नन्दलाल इत्यादि लोगों ने सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से अविलंब स्थलीय निरिक्षण कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Translate »