
म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास मौर्या ढाबा के पास की घटना
बीजपुर से वाराणसी जा रही थी रोडवेज बस

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में गुरुवार को मौर्या ढाबा के समीप रोडवेज बस व पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक बुरी तरह घायल हो गया बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए।सूचना पर पहुंची डायल 112 ने गंभीर रुप से घायल पिकअप चालक रामदेव(30वर्ष)पुत्र शिवसरन निवासी आसनडीह व रोडबेज बस पर सवार महिला धनवंती देवी(64वर्ष)पत्नी रंजीत पनिका निवासी पुनर्वास बीजपुर को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां मौजूद चिकित्सक डा० दिनेश चतुर्वेदी ने पिकअप चालक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।वहीं बस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए जिन्हे हल्की-फुल्की चोटे आई हैं।
बताया गया कि पिकअप चालक मंडी से वापस आसनडीह जा रहा था कि देवरी गांव में मौर्या ढाबा के समीप बीजपुर की ओर से आ रही रोडबेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गई डाक्टर दिनेस चतुर्वेदी ने बताया कि पिकअप चालक ने शराब का सेवन किया है जिसके सर में गम्भीर चोट आई है प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है तथा बस में सवार एक महिला के सर में चोट आई है उनका इलाज सीएचसी में ही चल रहा है।वही इस मामले में म्योरपुर थाने के एसएसआई ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घायल ड्रावर के घर वालो को सूचना दे दिया गया है घर वाले आ रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal