भूमि की नापी रोकने पर ,मण्डलायुक्त से शिकायत

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बा निवासी अधिवक्ता जगदीश्वर प्रसाद पुत्र रामप्रसाद ने गत दिनों आयोजित तहसील दिवस में मण्डलायुक्त को शिकायती पत्र देकर बभनी के एक व्यक्ति के खिलाफ उनकी भूमि हड़पने का आरोप लगाया है|
दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी भूमि नं 1105 क/ 9360 हे स्थित ग्राम बभनी परगना व तहसील दुद्धी सोनभद्र का भूमिधर कास्तकार है , पीड़ित के भूमि के बगल में एक व्यक्ति का डिग्री कालेज व खाली ग्राउंड है आरोप लगाया कि वह व्यक्ति उनकी भूमि हड़पना चाहते है 20/ 06 / 17 को इस संबंध में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित ने 16/08/ 2021 को तहसीलदार के यहां गाटा नापी के लिए लेखपाल को आदेशित कराया था ,जब प्रार्थी व लेखपाल मौके पर गए तो कथित के पिता भाई व उसके द्वारा यह कह कर भगा दिया गया कि जमीन में हमारा कब्जा है जमीन हम नहीं नापने देंगे|आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति बहुत ही सरहंग किस्म का व्यक्ति है जिससे मौके पर कभी भी संगीन घटना घट सकती है | पीड़ित ने यह मांग किया कि प्रकरण की जांच कर उसकी भूमि नपवाया जाए|

Translate »