चैनपुर के ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय पर किया प्रर्दशन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)विकासकार्यों में अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का लगाया आरोप।बभनी। विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्रामीणों ने आज दिन बुधवार को गांव में चल रहे विकास कार्यों को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में हैंडपंप, तालाब, सामग्री क्रय, आवास, शौचालय, सामुदायिक शौचालय समेत अन्य कार्यों में अधिकारियों के द्वारा पचास फीसदी कमीशन मांगा जाता है इस बावत ग्राम प्रधान चैनपुर सोनलता ने बताया कि हमने खंड विकास अधिकारी बभनी को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि हमारे ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी चारुलता के द्वारा दबाव बनाकर कमीशन मांगा जा रहा है और मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है मनमानी फर्म से टेंडर कराया जाता है। और आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि ब्लाक के अधिकारियों के द्वारा भी कमीशन मांगा जाता है । इस संबंध में जब ग्राम विकास अधिकारी चारुलता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा सप्लायर के यहां से 57 हजार रुपए का मेज कुर्सी व अन्य सामान ले जाया गया जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी जब ग्राम प्रधान पति चेक लेकर आया तब मेरे द्वारा चेक नहीं काटा गया जिसके बाद से ही मुझे हटाने की धमकियां भी दी जाने लगीं और ग्रामीणों को भड़काया जाने लगा। प्रर्दशन के दौरान विकास कुमार, राम प्रकाश, राम भजन, राम जनम, मानसिंह, विनेशर, अजीत कुमार, रामदास, रुप नारायण, रमेश, ऊर्मिला देवी, श्यामा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Translate »