प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में राज्यमंत्री ने गिनाई केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

प्रदेश माफियाराज ख़त्म कर 1800 करोड़ की संपत्तियां की जमींदोज,

अगली सरकार बनने पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी 24 घंटे बिजली

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के डीसीडीएफ कालोनी स्थित ग्रीन स्टार होटल में आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहाँ समाज के प्रत्येक वर्ग से प्रदेश व देश के उत्थान में योगदान देने वाले लोंगो को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ऊर्जा एवमं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत रमाशंकर पटेल द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया| उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में यह निर्णय किया कि हम प्रबुद्धजन का सम्मान करेंगे और सरकार की योजनाओं को प्रबुद्ध जन के द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर पहुँचाने का कार्य करेंगे| यह बात किसी से छुपी नही है कि कभी यह देश गुलाम था जिसे आजाद कराने में लाखों लोगों ने जान की बाजी लगा दी|आजादी के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कई रियासतों को देश मे मिलाने का काम किया ,मंशा थी कि हम देश से गरीबी मिटायेंगे , अशिक्षा मिटायेंगे| लेकिन आजादी के बाद पूर्ववर्ती पार्टी की सरकारों में कौन सी ऐसी परिस्थिति आयी कि समाज से ग़रीबी नहीं मिटाई जा सकी| जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से देश मजबूत हो रहा है पहले देश मजबूर था|देश में कश्मीर से धारा 370 व 35 A हटाई गई ,493 साल का अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा भी सुलझा लिया गया|आज से 6 -7 वर्ष पूर्व की स्थिति देखिये पाकिस्तान कितना धमकी देता था लेकिन आज केंद्र में मजबूत सरकार होने से और वैश्विक नीतियों के कारण आज पाकिस्तान हाथ मे कटोरा लिए भींख मांग रहा है|आज भारत इतना सशक्त हो गया है कि आज भारत देश के आगे विश्व के सारे देशों ने घुटने टेक दिए है|पूरे प्रदेश में विश्वस्तरीय सड़को का जाल बिछाया जा रहा है| 2019 में 113 महत्वपूर्ण बिलों को मजबूती के साथ लोक सभा मे पास करके जनता के हितों को चरितार्थ किया गया|भारत माला प्रोजेक्ट के तहत देश मे 6 लाख करोड़ की सड़को की जाल बिछाई जा रही है|आज गांवों में 18 घंटे तहसील को 20 घंटे व शहर को 23 घंटे बिजली दी जा रही है ,यह अपवाद रह गया है कि कहीं फाल्ट आने पर दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है|आज पूरे देश मे स्वछता पर इतना काम हुआ कि पूरे भारत में 3 लाख मृत्यु दर कम हुआ है | पीने के लिए स्वच्छ पानी ,मजरों व कस्बों की साफ़ सफाई की मुक्कमल व्यवस्था है| आगे कहा कि पूरे प्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये से हर घर नल योजना के साथ बुन्देल खण्ड समेत प्रदेश के सभी जरूरतमंद जिलों में हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ पानी हर घर पहुँचाने की योजना चल रही है|उज्ज्वला योजना के तहत देश के 8 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस का मुफ्त कनेक्शन दिया गया| जिससे पर्यावरण भी संरक्षित हुआ | आज भाजपा की सरकार गरीब किसान को शुद्ध पानी ,आवास ,आयुष्यमान भारत के तहत मुफ्त इलाज ,घरों में शौचालय उपलब्ध करा रही है|आयुष्यमान भारत के तहत ग़रीबो को 5 लाख तक का इलाज एक साल में मुफ्त कराया जा रहा है| वहीं प्रदेश में साढ़े 4 लाख नौकरी दी गई| 15 लाख लोगों को इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से नौकरी दी गई है|प्रदेश सरकार नियुक्तियों में भी पारदर्शिता बरत रही है| प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब को आच्छादित किया जा रहा है| खानाबदोशी की जिंदगी गुजर बसर कर रहे मुसहरों को भी मुसहर आवास दिए जा रहे है ,अभी कोल लोगों भी एक तरफ से आवास दिए जाने की योजना बन रही है| साढ़े 4 वर्ष में 1 लाख 52 हजार बेटियों का विवाह उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह के तहत कराया है| भाजपा सरकार में किसान भी उन्नत हो रहे है आज भुसावल की केले की तरह मिर्जापुर का केला भी पूरे देश में भेजा जा रहा है कोरोना काल मे लाखों ग़रीबो को केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली से जबरजस्ती निकाल दिया था उन मजदूरों को बसों के माध्यम से उन्हें सुरक्षित घर पहुँचाने का कार्य योगी आदित्यनाथ की सरकार ने की है|कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया है ,आज भारत की वैक्सीन 99 देशों में सप्लाई हो रहा है। पहले विश्व मे भारत का 37 वां स्थान था जो आज तीसरे स्थान पर है| उन्होंने कहा कि 2024 तक कोई भी प्रदेश का व्यक्ति प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 134 योजना में से किसी योजना से वंचित नही होगा | मंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश से माफियाराज से मुक्त कर दिया और 1800 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त कर दिया|यह योगी जी की देन है|प्रदेश में साढ़े 4 वर्ष के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ यह सशक्त कानून व्यवस्था की देन है| पहले प्रदेश में माफियाओं की स्थिति यह थी कि व्यापारियों व ठीकेदारों से अवैध वसूली होती थी जो आज प्रदेश से यह सब खत्म हो चुकी है| उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में 72 हजार करोड़ रुपये सड़क निर्माण के नाम पर डकार लिए गए और प्रदेश में कहीं 1 किलोमीटर भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ लेकिन जब से भाजपा की सरकार आयी है चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है| भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग वह वर्ग होता है जो समाज का नेतृत्व करता है आप दुद्धी के भविष्य है आप ही दुद्धी का इतिहास लिखते है।यहां कुछ आपसे छुपा नही है भाजपा ने लॉकड़ाउन में 80 करोड़ लोगो को भोजन उपलब्ध कराया|
2014 के पहले के सरकार और बाद सरकार में बहुत कुछ बदलाव हुआ है आज भारत का हर गांव मजबूत है आज भारत विश्व में नेतृत्व करता है।उत्तर प्रदेश भयमुक्त बन वर्तमान सरकार में अपराध मुक्त हुआ ,आज माताएं व बहने 12 बजे रात्रि भी बेख़ौफ़ घूम सकती है यह योगी जी की मजबूत सरकार की देन है| कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दिलीप पांडे ने किया| इसके बाद मंत्री जी को बिजली की विभिन्न समस्यायों को लेकर जेवीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरी ,डालापीपर प्रधान प्रतिनिधि ने खोखा में बिजली पहुँचाये जाने की मांग को लेकर ,कुंदन कुमार ने दुद्धी की बिजली व्यवस्था सुदृढ किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा|
इस मौके पर ओबरा विधायक संजीव गोंड,
जिला अध्यक्ष अजित चौबे, विधान सभा प्रभारी संतोष शुक्ला , प्रबुद्ध सम्मेलन के जनपद संयोजक ओम प्रकाश दूबे, इशिका पांडेय , चांद प्रकाश जैन के साथ काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहें|

Translate »