ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पतरिहा गांव में मंगलवार को सुबह तिल बोए हुए खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पतरिहा गांव निवासी मिथलेश कुमार मिश्रा उर्फ छोटू (24 वर्ष) पुत्र देवेंद्र नाथ मिश्रा सोमवार को शाम पांच बजे के आसपास घर से बाहर घूमने निकला था। रात में उसके घर नहीं लौटने पर परिजन अगले दिन मंगलवार को उसकी खोजबीन शुरू कर दिए। इसी बीच करीब नौ बजे सुबह उसका शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर तिल के खेत में पड़ा हुआ मिला।गांव में इस घटना की खबर लगते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पीठ एवं हाथ की अंगुलियों पर करंट से झुलसे होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं वहीं सिर के पिछले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। श्री सोनकर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal