शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विगत वर्षों की भांति गत वर्ष भी कस्बे के राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण भगवान की छठी का कार्यक्रम भक्तगणों के द्वारा रविवार को धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत छठी का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में रखा गया था जिसमें रात्रि भजन गायक नीरज

निराला के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया जिससे मंदिर व आसपास का पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान कस्बे के भक्तगणों ने प्रसाद मे मंदिर में आऐ सभी भक्तजनों को सोठ, गुड व घी से बने लड्डू(सठौरा) का वितरण किया। प्राचीन हनुमान मंदिर में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी शिव जी मिश्रा, नीलम अग्रवाल, श्री प्रकाश सिंह, आलोक पटवा, आकाश बली सिंह, विमलेश सिंह पटेल, रिंकू लाल सहित महिलाएं, बच्चे व पुरुष मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal