सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव )- शिक्षक दिवस के दिन रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के कुल 75 अध्यापक-अध्यापिकाओं को जिला प्रशासन की ओर से

अंगवस्त्र और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह शुरू करने के पूर्व सबसे पहले मां सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर

माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। जिले के नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त मोहम्द मुस्तफा, राज्य सभा सदस्य रामसकल, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी आशुतोष दुबे,

जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिबंश एवं जिला विकास अधिकारी रामबाबू समेत जिले के कई अन्य अधिकारी, प्रिंसिपल और प्रबंधक जनता इण्टर कालेज परासी पाण्डेय सुशील चौबे साक्षी बने। राजकीय बालिका इण्टर कालेज डोहरी, शाहगंज की प्रधानाचार्या डाo आरती सिंह, अध्यापिका नेहा मिश्रा, आंचल जायसवाल आदि शिक्षकों सहित आदि को सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक एवं पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal