सोनभद्र पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में भर्ती कराने हेतु एक लाख की मांग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


सोनभद्र।करमा थाने की पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में भर्ती कराने हेतु एक लाख की  मांग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।बताते चले कि जनपद सोनभद्र थाना करमा जनपद सोनभद्र पर वादी राधेश्याम मौर्य पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी बारी महेवा थाना करमा जनपद सोनभद्र द्वारा आकर सूचना दी गयी कि उसको अपनी पुत्री सत्या सिंह को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में भर्ती कराने हेतु भरे गये फार्म में नौकरी दिलाने हेतु एक लाख रूपये मांग की जी रही है । जिसका स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया व थाना स्थानीय पर उपरोक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 103/2021,धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना के दौरान अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. राजेश कुमार सिंह पुत्र लल्ला सिंह निवासी ग्राम अहरौरा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर हालपता न्यू कालोनी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 47 वर्ष व 2. विनोद कुमार मौर्य पुत्र राम पलट मौर्य निवासी मुसही थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 43 वर्ष को उ0नि0 शेषनाथ यादव, रि0का0 अमित कुमार गुप्ता , रि0का0 मुकेश कुमार यादव द्वारा पगिया मोड़ थाना करमा जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

विवरण गिरफ्तारी-

  1. राजेश कुमार सिंह पुत्र लल्ला सिंह निवासी ग्राम अहरौरा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर हालपता न्यू कालोनी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
  2. विनोद कुमार मौर्य पुत्र राम पलट मौर्य निवासी मुसही थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
  3. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
    1. उ0नि0 शेषनाथ यादव, थाना करमा सोनभद्र ।
    2. रि0का0 अमित कुमार गुप्ता, थाना करमा सोनभद्र ।
    3. रि0का0 मुकेश कुमार यादव,थाना करमा सोनभद्र ।
Translate »