रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा में सोमवार की सुबह एक बृद्ध को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पति जरहा विनोद भारती ने बताया कि ग्राम सभा जरहा के टोला बियाडाड़ निवासी लालमन पुत्र कुबेर 85 वर्ष रविवार की रात को खाना खा कर सोने चला गया सोमवार की भोर में एक सांप उसकी चारपाई पर चढ़ कर उसे डस लिया। जब उसने सांप को देखा तो होश उड़ गए। और नीचे फेंक दिया और हल्ला करके परिजनों को बुला लिया। परिजनों ने सांप को एक एक बांस की टोकरी में दबा कर छोड़ दिया और लालमन को लेकर एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय की तरफ ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।तत्काल परिजनों ने बीजपुर पुलिस और स्थानीय लेखपाल को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal