मीरजापुर। जनपद के प्रधान डाकघर में एक तरफ जहां पोस्ट मास्टर शाहिद जमील खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं दूसरी तरफ मंडलीय कार्यालय में अधीक्षक डाकघर मंडल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया। ध्वजारोहण के बाद डाकघर के अधीक्षक ने ध्वज को सलामी देने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि सभी कर्मचारी भारत मां के वीर सपूतों को याद करें कि किस तरह से उन्होंने अपनी कुर्बानी देते हुए हमारे देश को
आजादी दिलाई इस मौके पर हम सभी शहीद वीर सपूतों के नामों का जय जयकार किया गया। भारत माता की जय जय कार से पूरा डाकघर गुंजायमान हो उठा। वहीं पोस्ट मास्टर शाहिद जमील खान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए जैसा कि हमारे प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक आदि कर्मचारियों समेत अधिकारियों के सहयोग से संपन्न
हुआ। इस दौरान अधीक्षक डाकघर आशीष कुमार श्रीवास्तव, पोस्ट मास्टर शाहिद जमील खान, सहायक अधीक्षक पश्चिमी डीडी लवानिया, कन्हैया अग्रवाल, राजू द्विवेदी, विनोद बाबू, दिवाकर शुक्ला, अशोक मौर्य, आनंद कुमार जायसवाल, अखिलेश पांडेय, हेमंत कुमार, अनुराग दूबे, अभिषेक दूबे, अनंत कुमार, अर्चना कुशवाहा, गरिमा सिंह, संगीता पांडेय, अर्चना कुमारी समेत सैकड़ों स्टाफ मौजूद को मिष्ठान वितरण किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।