बभनी में हर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में किया गया ध्वजारोहण

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)ग्रामोदय परिवार ने स्व.संस्थापक किया प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।बभनी। विकास खंड के समस्त स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें विकास खंड के थाने में तिरंगे को ध्वजारोहण करते हुए प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने पुलिस बल के जवानों से के साथ तिरंगे को सलामी दिया। इसके साथ-साथ समस्त परिषदीय माध्यमिकविद्यालयों सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया कोरोनाकाल के नियमों का पालन करते हुए कोई रैलियां नहीं निकाली गईं और न ही कार्यक्रम कराए गए बच्चों के साथ ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण कराते हुए घर पर ही रहकर पढ़ाई करनेके कुछ नियम बताए गए। विकास खंड परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेंज आफिस में भी ध्वजारोहण किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र जनता महाविद्यालय राजकीय इंटर कालेज चपकी दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज बभनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला अमेरिकन पब्लिक स्कूल एमएसडी पब्लिक स्कूल समेत अन्य संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया।बभनी। शिक्षा के क्षेत्र में सर्व प्रथम अलख जगाने वाले ग्रामोदय परिवार व दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के संस्थापक स्वर्ग सिधार गए जिनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने माल्यार्पण किया और आशिर्वाद भी लिया। विद्यालय खुलने के बाद पहली बार आने पर छात्र-छात्राओं ने भी नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित किया। ग्रासीम इंडस्ट्रीज के सीएसआर अधिकारी अमरनाथ सिंह लगातार सहयोग करते रहे हैं विद्यालय के प्रबंधन का कार्यभार संभाल रहे ॠषिकेष पांडेय व प्रधानाचार्य एस के पाण्डेय के साथ सदैव साथ रहने की बात कहे।

Translate »