चौकी प्रभारी डाला द्वारा नशा उन्मूलन के सम्बंध मे ग्राम नई बस्ती के लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर किया गया जागरुक व खाद्य सामग्री का किया वितरण

सोनभद्र।चौकी प्रभारी डाला द्वारा नशा उन्मूलन के सम्बंध मे ग्राम नई बस्ती के लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर किया गया जागरुक व खाद्य सामग्री का किया गया वितरण~

जनपद में नशे की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.08.2021 को चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 मनोज ठाकुर द्वारा चौकी क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती में स्थानीय लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण हेतु हरसम्भव प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया गया । इसके उपरांत जनचौपाल मे उपस्थित लोगों को नशा उन्मूलन के विषय मे जागरुक करते हुए नशे के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इस दौरान चौकी प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब एवं अन्य नशे के कारण न केवल हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि हमारा नैतिक एवं सामाजिक ह्रास भी होता है । अतः इस पर जनजागरुकता फैला कर क्षेत्र को जहरीले मादक पदार्थों के सेवन से मुक्त करने एवं इसपर प्रभावी रोकथाम किया जाना अत्यन्त आवश्यक है तत्पश्चात लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि शिक्षित होने पर न केवल वे नशे से दूर रहेगें बल्कि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे साथ ही साथ उन्हें कोरोना वायरस के दृष्टिगत इसके संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी दी गयी तथा साईबर अपराध से बचने के उपाय के बारे मे बताया गया व पुलिस/प्रशासन की विभिन्न सरकारी टोल फ्री नम्बर जैसे- डॉयल 112, 108, 1090, 102, 1098 इत्यादि के विषय में भी जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।
इसके उपरांत चौकी प्रभारी द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के द्वारा वहां पर उपस्थित जरुरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों को होप वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से 25-25 किलो की खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण भी किया गया।

Translate »