खण्ड शिक्षाधिकारी ने टीकाकरण कराकर शिक्षको से शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। विकास खण्ड बभनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रसहित,इकदीरी,बसकट्टा,चैनपुर,खोतोमहुआ,महुआदोहर करमघट्टी पर शनिवार को टीकाकरण किया गया।सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के अधिक्षक गिरधारी लाल ने बताया कि सात स्थानो पर टीकाकरण किया जा रहा है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने को वैक्सीन लगवाया साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा परिवार के सभी शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक,रसोईया से अपील किया है कि जो लोग अभी तक टीकाकरण नहीं कराये है वो लोग जल्द से जल्द टीका लगवाये। सभी शिक्षक स्वय टीकाकरण करा कर जागरूक कर अपने गांव के लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। कुल सात केन्द्रों में रखें गये 400 टीकाकरण के टारगेट के सापेक्ष कुल 350 लोगों को टीका लगाया गया।

Translate »