दूसरे दिन कनहर में डूबे दूसरे बालक का पानी में उतराया मिला शव

सोनभद्र- चोपन थाना अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कोटा के टोला बरसौना में दो बच्चों को कनहर नदी में नहाते समय डूबने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। सुचना पाकर ग्रामीणों ने पानी में खोजने का प्रयाश किया ग्राम पंचायत कोटा के बरसौना निवासी अजय चेरो 10 वर्ष पुत्र स्व0 भगवान दास चेरो, सूरज 11 वर्ष पुत्र बबलू व गांव के ही एक 8 वर्षीय बालक बकरी चराने निकले थे कि दोपहर में बकरी पानी पीने के लिए कनहर नदी में चली गयी बच्चे भी किनारे की ओर कपड़ा खोल कर नदी में उतार गए एक बच्चे को डूबता देख दूसरा बच्चा भी बचाने के लिए पानी मे चला गया। जहां देखते देखते दोनो कनहर नदी के काल के गाल में समा गए इसे देख 8 वर्षीय बालक भाग कर गांव में परिजनों को सुचना दिया ग्रामीणों ने पानी मे बहुत खोजा सुचना पाकर डायल 112 व चोपन थाना पुलिस भी पहुंच गई। नदी में गहराई ज्यादा होने के कारण ग्रामीण निकालने में असफल रहे पुलिस द्वारा गोताखोर को बुलाया गया। घटना के चार घंटे बाद कुछ ग्रामीणों ने खोजने का प्रयाश किया जहां एक बच्चा सूरज पुत्र बबलू को निकाला जा सका। मौके पर ग्राम प्रधान प्रह्लाद चेरो, क्षेत्रीय लेखपाल सुरेंदर मिश्रा व एसडीएम ओबरा ज्ञानेन्द्र सिंह मौजूद रहे सूर्य अस्त हो जाने की वजह से खोजबीन का काम रोक दिया गया था। दूसरे दिन अलसुबह लगभग घटना स्थल से 150 मीटर की दूरी पर अजय चेरो 10 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भगवानदास का शव उतराया हुआ किनारे आ गया दूसरे बालक का शव देखकर परिवारजनों में चीख-पुकार होने लगी वह पूरा गांव शोकाकुल में डूब गया है।

Translate »