कापर सहित चोरी में दो व्यक्तियों को सीआईएसएफ ने धर दबोचा

– आरपीएफ ने रेलवे की बताई सम्पत्ति

ओबरा-सोनभद्र (सतीश चौबे) – तीस किलो कापर सहित चोरी में दो व्यक्तियों को सीआईएसएफ ने धर दबोचा वहीं आरपीएफ ने पकड़ी गई सामान को रेलवे का माना चोरी की घटनाओं से इन दिनों रेलवे परेशान हो गया है। अक्सर ही ओबरा डैम पार के क्षेत्रों में सक्रिय चोर रेलवे को क्षति पहुँचा रहे हैं इसकी रोकथाम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को

सफलता हाथ लगी । हाइडिल गेट के निकट आते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को देख कर आसूचना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लोगों ने उन रोक कर पूछताछ की। बिना नम्बर की बाइक पर सवार लोगों के पास से तीस किलो कापर मिला। अजीत कुमार उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक जय प्रकाश साह आरपीएफ चोपन ने पकड़े गए कॉपर को रेलवे का बताया। आरपीएफ की मांग पर रेलवे का सामान होने के कारण उन्हें सौंप दिया गया। बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के समादेष्टा के निर्देश पर चोरों के खिलाफ बल जवान सख्ती बरती जा रही है ताकि बिजली परियोजना और उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरी पर पूर्ण लगाम लगाया जा सके।

Translate »