दुद्धी/ सोनभद्र(समर जायसवाल)- छत्तीसगढ़ में हो रही भारी बरसात से पांगन व कनहर नदी उफना गई है बाढ़ की निगरानी कर रहे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की दोपहर 1 बजे तक डेढ़ मीटर पांगन ढाई मीटरकनहर में बाढ़ का पानी चल रहा है। छत्तीसगढ़ में और भारी बरसात हो रही है,उधर जहां कनहर नदी उफना गई है वहीं अमवार में स्पिलवे के नीचे से नगवां तक 1 किमी दूरी तक ग्रामीण युवा समेत बालक नदी में तैर कर
लकड़ियां चुन रहे है हैरानी की बात यह है कि बाढ़ के उछाल मारते पानी मे 13 से 16 वर्ष के बालक नदी के बीच धारा तक चले जा रहें है लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है ना तो नदी किनारे ना तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं और ना ही कोई पुलिस कर्मी नहीं है। जबकि स्पिलवे के 233 के लेबल पर बाढ़ का पानी दर्ज किया जा रहा जो प्रति घंटे बाढ़ के पानी मे बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है , सूत्र बता रहे है अगर नदी में उफान का यही आलम रहा तो एक दो दिनों में कनहर में विहंगम नजारा देखने को मिल सकता है|