24 धण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश से गिरा घर,आवास के इन्तजार में बीत गया पांच वर्ष

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पिछले 24 घण्टे से रुक रुक कर हो रही बारिश से जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है आलम यह है बारिश से ग्रामीण घरो में बन्द हो गए है कच्चे घर अपने आप गिर रहे है म्योरपुर निवासी विमला देवी बताती है कि प्रधानमंत्री आवास के इन्तेजार में पांच वर्ष बीत गया अब तक ग्राम प्रधान द्वारा आवास नही दिया गया आवास के स्थान पर प्रधान द्वारा सिर्फ आश्वाशन दिया गया विमला देवी बताती है की मेरा प्रधानमंत्री आवास आया था लेकिन ब्लाक के एक ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मुझे आवास न देकर अपने चहेते को दे दिया गया मौके पर आकर देखा जाये तो इस समय हम पूरी रात जाग कर बिता रहे है लगातार हो रही बारिश के कारण अब घर भी गिरने लगा है डर लग रहा है की रात में सोते समय कहि घर धरासाई न हो जाये उन्होंने बताया कि मेरा घर पूरी तरह कच्चा का है पिछले प्रधान के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना में मेरा चयन भी हुआ था मगर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मेरे बगल में बने पक्के का मकान का फोटो खींच मुझे अपात्र धोषित कर दिया गया जब कि मैं पूरी तरह से पात्र हु अब म्योरपुर की महिला युवा प्रधान बनी है देखना है इनके कार्यकाल में मुझे प्रधानमंत्री आवास मिलता है या आवास की जगह सिर्फ आश्वाशन महिला ने जिलाधिकारी का घ्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास की मांग की है।

Translate »