– गिट्टी एव बालू लोडिंग प्वाइन्ट से सुनिश्चित कराने के साथ ट्रक मोटर मालिक शोषण,वसूली,उत्पीड़न,से निजात दिलाने की मांगसोनभद्र- मंगलवार के दिन जिला खनन् अधिकारी कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर सोनांचल ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शोषण,वसूली,उत्पीडन से अजीज आकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अगुवाई कर रहे अंकुर कश्यप ने कहा कि खनन् विभाग आए दिन ट्रकों को ओभर लोड के नाम पर चार चार बैरियर लगाकर ट्रक चालकों का शोषण,उत्पीड़न एवं वसूली किया जा रहा है। जिससेमोटर मालिक बर्बादी के कागार पर पहुँच गयें है सभी मोटर मालिक ने एक स्वर में लोडिंग का मानक लोडिंग प्वाइन्ट से सुनिश्चित कराने की पुरजोर मांग रखी ताकी ओभर लोड के नाम पर मोटर मालिक का उत्पीड़न एवं अवैध वसूली रूक सकें अगर ऐसा नही होता है तो अब ट्रक मोटर मालिक चुप नही बैठने वाले है। इसके बाद ट्रक मोटर मालिक का एक प्रतिनिधि मंडल खनन्अधिकारी से मिल कर बिन्दुआर समस्या रखी और इससे निजात दिलाने की मांग की। मोटर मालिकों ने खनन् अधिकारी को बताया की खनन विभाग द्वारा आए दिन ट्रकों को अंडरलोड ओवरलोड परमिट फेल बताकर उत्पीड़न कर मोटी रकम की वसूली की जाती है, यह भी बताया की खनन विभाग के बैरियर पर रिटायर फौजी, लेखपाल, कानूनगो तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम, सेल टैक्स के अधिकारी उपस्थित रहते हैं खनिज चेक पोस्ट पर आए दिन नाना प्रकार की नियमावली बताकर जांच के दौरान ट्रकों को बाहर से नाप कर ओवरलोड बताकर उत्पीड़न किया जाता है इन सभी समस्याओं को देखते हुए एसोसिएशन की तरफ से जिनका निम्नवत समस्याएं रखी 10 चक्का 12 चक्का 14 चक्का 16 चक्का कितना माल लादकर गिट्टी बालू का परिवहन करें यह मानक लोडिंग प्वाइन्ट से सुनिश्चित किया जाए। ओभर लोड खनन् सामाग्री देने वाले क्रसर बालू साइटों पर कार्रवाई की जाय ट्रक पर एक तरफा कार्यवाही ना की जाय परमिट का रेट कालाबाजारी कर उंचे दामों पर बेची जा रही है उसे रोक लगाया जाय। परमिट होल्डर कहता है कि शाम 7:00 बजे के बाद नहीं मिलेगा सुबह 10:00 बजे के बाद मिलेगा और परमिट होल्डर द्वारा मनमाने रेट वसुली की जाती है उस पर रोक लगायी जाए जाती है। एक ही सड़क पर चार चार खनन बैरियर लगाकर गाड़ियों की जांच कर वसूली की जाती है उस पर रोक लगायी जायँ। इस मौके पर शशि भूषण सिंह,कमल सिंह,देवेंद्र पाठक, विकास पटेल, विनोद पटेल, सुरेश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह,मनोज केसरी,देवेंद्र सिंह, चंद्रमणि पटेल,आशीष सिंह,समेत अन्य मोटर मालिक उपस्थित रहें।