पानी का संरक्षण नहीं किया तो आने वाला समय होगा कष्टकारी
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को भूजल सप्ताह के तहद गोष्टी का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें तेजी से खिसकते भूजल के सरक्षण को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे और वर्षा जल को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि

विकास विभाग मनरेगा के जरिये भूजल प्रबंधन का कार्य कर रहा है जरूरत है कि ग्राम पंचायतें ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता दे जिससे जल संग्रह हो और लोगो को रोजगार भी मिले।अवर अभियंता महेश सिंह ने कहा कि खेती पर पेड़ और मेड पर पेड़ होना जरूरी है।कहा कि क्षेत्र में पहले की अपेक्षा मनरेगा और अन्य योजनाओं से जल संरक्षण का कार्य हुआ है फिर भी जल स्तर खिसक रहा है इसका मतलब पानी का दोहन हो रहा है। किसनो और अन्य लोगो को ऐसी फसलें बोनी होगी जो कम पानी मे हो सके कहा कि यह सब जन जान जागरूकता से ही संभव है। मौके पर एडीओ कॉपरेटिव मनोज कुमार,प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचन्द यादव, रामदयाल,दिनेश जायसवाल, बी एन यादव,समेत अन्य प्रधान और बीडीसी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal