24 धण्टे से विद्युत आपूर्ति ठप गर्मी से उबले उपभोक्ता

जर्जर उपकरण के भरोसे सैकड़ो गांव की विद्युत आपूर्तिम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के सैकड़ो गांव की विजली आपूर्ति पिछले 24 धण्टे से बे पटरी हो गयी है जिस कारण उमस भरी गर्मी से उपभोगता उबल गए है। बताते चले पिपरी पावर हाउस से एक मात्र एक 33 हजार की लाइन निकल म्योरपुर फीडर,नधिरा फीडर,बभनीफीडर,तथा बीजपुर फीडर को जोड़ती है करीब 100 किलोमीटर तक विद्युत आपूर्ति देने वाली यह फीडर बरसात के दिनों में राम भरोसे हो जाती है प्रतिदिन किसी न किसी तरह का फाल्ट होने के कारण इन सभी फीडरों को सुचारू रूप से आपूर्ति नही मिल पाती। उपभोक्ता गौरीशंकर सिंह,नशिम,अयूब,सोनाबच्चा, नरेश,महेश का कहना है कि ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म का विद्युत उपकरण लगाया गया है जिस कारण हल्का सा बारिस हो जाये या एक दो आकाशीय बिजली गिर जाए तो समझ लीजिये म्योरपुर सहित सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति राम भरोसे हो गयी स्तिथि यह है कि इंसुलेटर पंचर अगर हो गया तो उसे खोजने में एक दिन विद्युत कर्मियों को लग जाता है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस दुरूह क्षेत्र की जटिल समस्या विद्युत आपूर्ति जल्द से जल्द बाहाल कराने की मांग की है। इस मामले में विद्युत विभाग के अवरअभियंता टी.आर गौतम का कहना है कि पिपरी से 33 हजार की लाइन जंगली रास्ते से आई है जिस कारण कभी अर्थ फाल्ट तो कभी इंसुलेटर पंचर हो जाता है जिसे युद्ध स्तर पर विद्युत कर्मी लग कर बनाते है फिलहाल फाल्ट खोजा जा रहा है शाम तक विद्युत आपूर्ति बाहाल कर दिया जाएगा।

Translate »