बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लोगों के पूछे जाने पर तैंतीस बंद की मिलती है सूचना।
बभनी। थाना क्षेत्र में बरसात के महीनों में बिजली की समस्या आम बात हो गई है जो सही तरीके से आठ घंटे भी मिलना दुश्वार हो जाता है और विभाग के द्वारा यह विकल्प भी नहीं छोड़ा जाता है कि बिजली नहीं मिलती बिजली को लेकर सदैव
आंख-मिचौली का खेल जारी रहता है जिससे लोग अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते यहां तक कि यदि लोगों की मानें तो कपड़े प्रेस करने के लिए भी चार-पांच बार बिजली का इंतजार करना पड़ता है बिजली तो होती है पर लोगों के इस बात को भी भय बना होता है कि अभी यदि पूछ लिया जाएगा तो जो सप्लाई मिल रही है वो भी चली जाएगी परंतु बिजली के बिल के बारे में देखा जाए तो सीधे-सादे व अनपढ़ जनता के से गांवों में मीटर रीडिंग ही नहीं बल्कि एक अंदाज के रुप में भी नोटिस जारी कर जमा करा लिया जाता है।