संजय सिंह/ दिनेश गुप्तासोनभद्र । पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की केंद्रीय कोर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्र ”कौशिक” से सलाह मशविरा के बाद राष्ट्रीय संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह के अनुमोदन व प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह की संस्तुति के बाद रॉबर्ट्सगंज निवासी बृजेश कुमार पाठक को ”राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ” पद पर मनोनीत किया गया है ।संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह का कहना है कि ब्रजेश पाठक के मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए अपना संघर्ष तेज करेगा।पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारीब्रजेश पाठक का कहना है कि भाजपा की शुरू से ही यह विचार धारा रही है कि छोटे राज्य में विकास का पहिया तेज रफ्तार से घूमता है और पूर्व में केंद्र की अटल सरकार के समय उत्तराखंड,छत्तीसगढ़ व झारखंड नामक तीन अलग राज्यों का गठन के बाद उन राज्यो के विकास ने यह बात साबित भी किया है। अब बारी है उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल को अलग करने की जिससे कि पूर्वांचल राज्य का तेजी से विकास हो सके क्योकि यह देखने में आ रहा है कि विगत कुछ दशकों से उत्तर प्रदेश के इस हिस्से का जिसे हम सब पूर्वांचल के नाम से जानते हैं राजनीतिक दलों के उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाने के कारण उत्तर प्रदेश के इस हिस्से का अपेक्षा के अनुरूप विकास नहीं हो सका।परिणाम स्वरूप इस छेत्र में बेरोजगारी बढ़ रही है जिसके परिणाम स्वरूप युवाओं में हताशा बढ़ी है और वह अपराध की तरफ अग्रसर होने लगे हैं। राजनीतिक उपेक्षा के कारण पूर्वांचल में बिजली, सड़क शिक्षा जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में सरकार के द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण पूर्वांचल में नए उद्योगों का न लगना तथा जो पुराने उद्योग धंधे थे भी उनके बन्द हो जाने से पूर्वांचल का जैसे लगता है कि विकास ही रुक गया है।इसलिए उत्तर प्रदेश से अलग बिना पूर्वांचल राज्य के गठन के इसका विकास सम्भव नहीं है।इस छेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ही पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा अलग राज्य की मांग करता है और जब तक हमारे संगठन की मांग के अनुरूप अलग राज्य नहीं मिल जाता हम सब अलग पूर्वांचल राज्य के लिए संघर्ष करते रहेंगे।