चोपन- स्थानीय थाना अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी के नेतृत्व में थाने पर आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे थाना अंतर्गत पेट्रोल पम्प व जन सेवा केन्द्र बैंक बीसी के लोगो को बुलाया गया जिसमें मुख्य रूप से उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पम्प व जन सेवा केंद्र पर हाई क्वालिटी के कैमरे व लाइट लगाने का निर्देश दिया गया और कहा की कभी भी किसी भी जगह औचक निरीक्षण किया जा सकता है।साथ ही कैश आदि के संबंध में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही अधिक कैश लाने व ले जाने के लिए कोई भी समस्या होने पर पुलिस को निश्चित रूप से सूचित करने का निर्देश दिया। जनसेवा केंद्र के संचालकों व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ हो रही लूट व हत्या की घटनाओं के मद्देनजर बैठक कर उन्हें सचेत करने की योजना बनाई है।कैमरा लग जाने से अपने सुरक्षा के साथ साथ आस-पास होने वाले अपराधों व उनके गतिविधियों पर भी नजर रखा जा सकेगा व रोका जा सकेगा साथ ही नगद लेन-देन व बैंक आने जाने में सावधानी बरतने को कहा गया।बैठक में स्थानीय थानांतर्गत समस्त पेट्रोल पंप संचालक व ग्राहक सेवा केंद्र संचालक उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal