बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जांच पड़ताल के बाद भी मोहल्ला छोड़कर करा दी गई बोरिंग।
बभनी। विकास खंड के असनहर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास लमलमी डांड़ में आरओ प्लांट न लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इस जगह पर जेई सेक्रेटरी एडीओ पंचायत समेत अन्य अधिकारी आकर जांच कर पास भी कर दिए थे जहां सभी पैमाईश करके ले गए और हम लोगों को गुमराह कर ठीक दो दिन बाद

बस्ती से पांच सौ मीटर दूर जहां केवल दो घर हैं वहां बोरिंग करा दिए जब हम लोगों ने वहां बोरिंग कराने का कारण पूछा तो बताया गया कि बरसात के कारण गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन जगह बिल्कुल समतल है आक्रोशित लोगों ने यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर हम उस जगह पर पानी की टंकी नहीं लगने देंगे और आक्रोशित लोगों ने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान व अधिकारियों के सांठ-गांठ से सब खेल कर दिया गया जो ग्राम प्रधान के द्वारा बस्ती में न देकर अपने संबंधियों को दे दिया। जिलाधिकारी से आदिवासी बस्ती में आरओ प्लांट बैठाने की मांग की है। जब इस संबंध में एडीओ पंचायत सेक्रेटरी जेई सभीसे संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी हमें नहीं है। प्रर्दशन के दौरान देवराज सिंह, राजाराम, लल्लन सिंह, पवन सिंह, विनोद कुमार, संतोष कुमार, बुद्धराम, मानसिंह, संतराम, अर्जुन, राज कुमारी, सरिता, मीना देवी, इंद्रा सुबासो, अमर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal