घोरावल-सोनभद्र- तहसील क्षेत्र के पर्यटन स्थल मुक्खा फॉल पर पिकनिक मनाने गए कुछ लोगों मे विवाद हो गया और देखते ही देखते थोड़ी देर में एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी कर दिया गया जिससे दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार घोरावल नगर के तथा विभिन्न क्षेत्रों के काफी लोग शनिवार को मुक्खा फाल पर पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान शनिवार की शाम किसी बात को लेकर पिकनिक मना रहे लोगों में से एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट मे बदल गया उन्हीं लोगों के बीच में से एक व्यक्ति ने वहीं पर रखी हुई चाकू उठाई और दूसरे पक्ष के एक युवक के हाथ तथा जांघ पर वार कर दिया। इस हमले में 22 वर्षीय अजय कुमार सेठ निवासी घोरावल गम्भीर रूप से घायल हो गया चाकूबाजी होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई पिकनिक स्पॉट पर अफरातफरी का माहौल बन गया बताया गया कुछ घंटों बाद मामला किसी प्रकार से शांत हुआ। इधर घायल अजय के परिजनों ने उसे घोरावल नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal