जिला कारागार में 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सकुशल सम्पन्न

बंदियों को योगाभ्यास के पश्चात योग के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान की दी गई जानकारी।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जिला कारागार में योगाभ्यास करने के पश्चात मानव जीवन में योग के महत्त्वपूर्ण विषयों पर बंदियों को जागरूक किया गया।

उक्त अवसर पर जिला कारागार के प्रांगण में कारागार अधीक्षक व्दारा अपने स्टाप समेत बंदियों को योगाभ्यास करने के पश्चात मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोरोनावायरस के महामारी में योग की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।और शुद्ध जीवन

शैली खान पान, प्रकृति से जुड़ कर जीवन शैली पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इसी क्रम में आगे बताया कि जिला कारागार में नियमित रूप से कराये गये योगाभ्यास और कारागार में उगाई गई अनेकानेक जड़ी बूटीयो , तुलसी,जराकुश,गिलोय, चिरायता,मीठी नीम, ऐलोवेरा,परिजात, सदाबहार,नीम आदि का नियमित बंदियों को गाढ़ा देने के कारण जेल में कोरोना संक्रमित न्यूनतम रहा, साथ ही किसी भी बन्दी अथवा कर्मचारी की मृत्यु नहीं हुई और अगर किसी को हुआ भी तो गम्भीर नहीं हुआ।

Translate »