अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित हई वर्चुअल मीटिंग

*20 जिलो के आला अधिकारी व प्रमुख लोग हुए मीटिंग में उपस्थित*

सोनभद्र- 12 जून को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर नया सवेरा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत वर्चुल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन स्वामी प्रसाद मौर्य जी रहे। मीटिंग में बाल श्रम को रोकने व कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की बात मा0 मंत्री ने कही। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी जिले में बाल श्रम से

जुड़ी बातो पर सुझाव देते हुए कहा कि समय-समय पर कानून में परिवर्तन होते रहते है जिसकी जानकारी व्यापारियों तक नही पहुचती ऐसे में विभाग से जुड़े लोगों को भी एक जागरूकता का कार्यक्रम भी चलना चाहिए जिससे व्यापारीयो तक जानकारी पहुंचे और उनका पूरा सहयोग सरकार को मिल सके। मा0 मंत्री ने सुझाव की सराहना करते हुए सभी आला अधिकारियों को निर्देशित किया की व्यापार मंडल के साथ समन्वय स्थापित कर के जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से लखनऊ स्थित आवास पर मिलने की बात भी वर्चुल मीटिंग में कही। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए जल्द ही प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलने की बात कही ।

Translate »