ओम प्रकाश रावत ( विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में एक माह से 108 एंबुलेंस सेवा ठप है। एंबुलेंस खराब होने के कारण घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही है। बतादें कि प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक महीेने से

एंबुलेंस खराब है,। अस्पताल में शो पीस बनकर खड़ी है इस बीच क्षेत्र में होने वाली घटनाओं में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दुद्धी और कोन से एंबुलेंस की मदद ली जाती है। एंबुलेंस को आने में अधिक समय लगता है। जिससे कई बार घायल को अस्पताल पहुंचाने में देर होती हैं। मजबूरन निजी वाहन का प्रयोग करना पड़ता जो काफी महंगा पड़ता है समय से मरीज अस्पताल ना पहुंचे तो जान जाने का भी खतरा बना रहता है हालांकि यह जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग सौंपी गई है, ईस के बावजूद

जरूरतमंदों को पर्याप्त सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। हालांकि इस संबंध में कई स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा मरीजें और उनके परिजनों उठाना पड़ रहा है। अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस को तत्काल शुरू किया जाए अगर कोई मरीज एंबुलेंस का अभाव में मर जाता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी एंबुलेंस प्रबंधक की होगी! वही एनम कुंती देवी ने कहा एंबुलेंस के अभाव में गर्भवती महिला ( प्रसव )के लिए कम आ रही हैं क्योंकि एंबुलेंस दुसरे जगह से आने में अधिक वक्त लेता है समय से अगर एम्बुलेंस मिल जाए तो मरीज आसानी से अस्पताल आ सकते है!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal