नवम्बर माह के अन्त तक हवाई सेवा हो जाएगी शुरू
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थित हवाई अड्डे से नए साल के आखिर में उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए शुक्रवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने उड्डयन विभाग के निदेशक और डीएम अभिषेक सिंह के साथ म्योरपुर का दौरा किया और हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की सारी जानकारी ली। दो.घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में कार्य शीघ्र पूर्ण करने पर चर्चा हुई और हर हाल में अक्टूबर के अंत तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। करीब 11:30

बजे पहुंचे प्रमुख सचिव ने कार्य का निरीक्षण किया और कार्य के गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ठेकेदार को कई निर्देश भी दिए इसके बाद दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अफसरों, हवाई अड्डे के कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों तथा ठेकेदार के साथ बैठक शुरू की। क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने मुख्य सचिव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और

शीघ्रता से पूरा हो इस पर जोर दिया गया सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान ठेकेदार ने थोड़ा और समय मांगने की कोशिश की लेकिन प्रमुख सचिव कोई राहत देने को तैयार नहीं हुए उनका कहना था कि कार्य की समय सीमा अक्टूबर माह तय की गई है इसलिए हर हाल में समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करा लिया जाए जरूरत पड़े तो 24 घंटे कार्य शुरु रखे जाएं

इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मैन पावर लगाया जाए। समय पर कार्य पूर्ण होने की दशा में उन्होंने कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए भी चेतावनी दी अफसरों को सहेजा कि वह कार्य को लेकर सजगता और शक्ति बनाए रखें। मुख्यमंत्री इस कार्य में किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। इसलिए जरूरी है कि सभी संबंधित अपने-अपने दायित्वों को लेकर सजग रहें।इस दौरान आसुतोष जायसवाल, रेंजर शहजाद इमायुलुद्दीन,विजेन्द्र सिंह,म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी,म्योरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,अमित रावत आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal