सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान मे जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख रुप केन्द्र सरकार से 31दिसम्बर तक सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने, प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व
भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ़्त वैक्सीनेशन दिलाने की व्यवस्था करने की मांग की गई है। इस दौरान लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, जनपद प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजन दुबे, प्रदेश सचिव एवं वाराणसी जनपद के प्रभारी कमलेश ओझा , शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, पीसीसी सदस्य नूरुद्दीन खान पूर्व पीसीसी राजेश द्विवेदी,अरविंद कुमार सिंह, विनोद तिवारी, कन्हैया पांडेय , युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी, नूर मोहम्मद, गोपाल स्वरूप पाठक, मोहम्मद इश्तियाक, जय शंकर भारद्वाज,राजबली देव पांडेय, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय, महिला की जिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता, विमला देवी, आकृति निर्भया, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, आशीष कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार चौबे, सनी शुक्ला, मोहम्मद अकरम,गुंजन श्रीवास्तव छात्र संगठन के शहर अध्यक्ष सत्यम पांडेय ,चतरा ब्लॉक के अध्यक्ष निगम मिश्रा, घोरावल ब्लाक के अध्यक्ष लल्लू पांडेय,कर्मा ब्लॉक के अध्यक्ष बंशीधर देव पांडे सेवादल के मृदुल मिश्रा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।