बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
अधिक से अधिक लोग को टीका लगवाने की अपील
बभनी। अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डा नेम सिंह द्वारा कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का उद्घाटन किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगो से अपील

किया की स्वंय भी टीकाकरण कराए और अपने आस पास के लोगो को भी टीकाकरण कराने को प्रेरित करें।बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिह ने सेवाकुंज आश्रम में टीकाकरण केन्द्र का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य

चिकित्साधिकारी डा नेम सिह ने कहा कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।टीका भारत में बनी वैक्सीन है।स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों पर ट्रायल भी किया जा चुका है।इस लिए सभी लोग टीका अवश्य लगवायें।जिलाधिकारी अभिषेक सिह ने कहा

कि सभी लोग बगैर डर के टीका लगवाए और आस पास के लोगो के लिए प्रेरणा बने।जिलाधिकारी ने टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने वाले प्रथम महिला पुरूष को प्रमाण पत्र देकर अन्य लोगो को प्रेरित करने

का अपील किया। बुधवार को 18 से 44 वर्ष तक के 100 लोगों तथा 45 से उपर 25 लोगों को टीका लगा। इस दौरान संरक्षक विरेन्द्र नारायण शुक्ल,आनन्द जी प्रान्त सह सगठन मत्री,राम प्रकाश पान्डेय सह जिला कार्यवाह,अमर देव पान्डेय ,अधीक्षक डा गिरधारी लाल,डा दीशा गुप्ता,डा गुलाब यादव,सौरभ कुमार,वरिष्ठ उपनिरिक्षक देवेंद्र प्रताप सिह ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal