ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र में मंगलवार को पुलिस ने कोरोना के प्रति लापरवाह बने लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। मास्क न लगाने पर जुर्माना करने के अलावा वाहनों के भी चालान किए गए।सरकार द्वारा लोगों से कोरोना के प्रति सावधान रहने की अपील की जाती रही है। घर से निकलते ही मास्क लगाए रखने, शारीरिक दूरी बनाए रखने आदि हिदायतें गाइड लाइन के माध्यम से दी हुई हैं। बाजारों में जुटी रही भीड़ इस दौरान गाइड लाइन की जम कर अवेहलना कर रही है। लोगों द्वारा बरती जा रही यह लापरवाही कहीं उन पर ही भारी न पड़ जाए। प्रशासन भी लगातार लोगों को इस बारे में सचेत करता रहा है। विंढमगंज पुलिस ने अन्य क्षेत्रों के अलावा मार्ग पर भी जांच अभियान चलाया। पुलिस ने बिना मास्क लगाए आठ लोगों के चालान काटे तथा वाहन जांच के दौरान 17 वाहनो का ईचलान काटे जबकि । बिना हेलमेट पहने घूम रहे बाइक सवारों के चालान काटे। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार सोनकर , पुलिस दल के साथ चेकिंग अभियान चलाया और बाइक सवारों को हेलमेट व मास्क पहनने की सख्त हिदायत भी दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal