फाटपखना और सुपाचुआ में एस डी एम ने लोगो को किया जागरूक

परिवार समाज और देश हित के लिए जरूरी है टीकाकरण

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फाटपखना और सुपाचुआ में मंगलवार को एस डी एम रमेश कुमार और सी ओ दूधी राम आशीष ने संयुक्त रूप से कोविड 19 टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक किया तथा आशा ,ए एम से बात चीत कर उनके सामने आ रही दिक्कतों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एस डी एम ने कहा कि लोग अफवाहों को नजरअंदाज करे और

बेझिझक होकर टीकाकरण कराये। कहा कि यह वैश्विक महामारी है इसलिए इसे व्यक्तिगत विचार से न जोड़े टीकाकरण खुद,और परिवार समाज तथा देश हीत के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी ने कोविद को लेकर अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहद कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व दोनों ने बनवासी सेवा आश्रम की मुखिया शुभा प्रेम से मुलाकात कर टीकाकरण को लेकर ग्रामीण अंचलों में जागरूकता अभियान पर चर्चा किया मौके पर विमल भाई,फलु राम,शिवशरण सिंह,रमाशंकर आदि उपस्थित रहे।

Translate »