सोशल डिस्टेसिंग, मास्क व सेनेटाइजर का करें प्रयोग- थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में बीते लगभग एक महीने के बाद कोरोना लॉकडाउन खुलने पर आज बाजारों में रौनक देखने को मिला। आज पुलिस वाहन के सांउड यंत्र से कस्बे में थाना प्रभारी शेषनाथ पाल ने पूरे बाजार का चक्रमण करते हुए कहा कि आप व्यवसायी दुकानों के सामने गोल घेरे बना दे व ग्राहक खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही साथ मास्क का प्रयोग करें तथा अन्य लोग अनावश्यक घर से बाहर नही निकले जिससे कोरोनावायरस संक्रमण का चैन टुट सके। इस दौरान बैंक के सामने भी कोविड

गाईड लाइन व सोशल डिस्टेसिंग के बारे मे बैंक खाताधारकों को जागरूक किया गया। सभी दुकानदार गाइडलाइन का पूर्णरूपेण पालन करेंगे खुद मास्क लगाएं व ग्राहकों को भी मास्क लगने के बाद ही सामानों की खरीद बिक्री करें ऐसा नहीं करने वालों पर पकडे जाने के बाद कानूनन कठोर कार्रवाई भी किया जाएगा। साथ ही साथ 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के ग्रामीण जनता आज एक जून से लगने वाला कोरोना वायरस का टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर लगवाए जिससे आप कोरोना महामारी के चंगुल से बच सकें और आपका आपके परिवार का समाज का गांव कोरोना मुक्त हो सके। कोरोना टीका के खिलाफ अगर किसी भी जगह या गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा गलत अफवाह फैलाई गई तो अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी टीका लगने से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि टीका लगने के बाद कोरोनावायरस के खतरे से बचा जा सकता है।

Translate »