मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद की अपराध से अर्जित लगभग ₹28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्क
संतोष नागर
शाहगंज-सोनभद्र । जनपद पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अपराधों एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में

थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0–1191/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2)(क) बीएनएस एवं धारा 27-ए, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में एक बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है। उक्त अभियोग का मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद पुत्र स्व0 रामदयाल, निवासी A-9/24-J, कायस्थ टोला, प्रह्लाद घाट, थाना आदमपुर, कमिश्नरेट वाराणसी को विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध किया गया है।
जांच में प्रकाश में आए तथ्य-
एस आई टी द्वारा की गई गहन विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी हेतु संगठित सिंडिकेट का संचालन करते हुए अपराध से अर्जित लगभग ₹28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है।
उक्त संपत्तियों को चिन्हित करते हुए धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत कुर्की हेतु माननीय न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। न्यायालय द्वारा पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 22.01.2026 को अभियुक्त की अपराध से अर्जित चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किए जाने का आदेश पारित किया गया।
कुर्क की गई संपत्तियों का विवरण (इमेज के आधार पर)
1. बैंक खाते / जमा धनराशि-
Indian Bank, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शाखा, वाराणसी-
• खाता सं0 7622620712 – ₹ 53,93,276/- (फिक्स्ड डिपॉजिट)
• खाता सं0 8069294902 – ₹ 60,00,000/- (फिक्स्ड डिपॉजिट)
• खाता सं0 7610416827 – ₹ 1,44,226.94/- (डेबिट फ्रीज)
• खाता सं0 7724136676 – ₹ 5,45,380.05/- (डेबिट फ्रीज)
2 वाहन (चल संपत्ति)-
• Mercedes-Benz GLS-450D 4MATIC
o रजिस्ट्रेशन नं0 UP-32-PV-1111
o क्रय मूल्य – ₹ 1,37,25,000/-
o वर्तमान अनुमानित मूल्य – ₹ 1,22,15,000/-
3 अचल संपत्ति (आवासीय भवन)-
1.मकान संख्या C-27/142-C-1, मऊजा जगतगंज, चेतगंज, परगना देहात अमानत सदर, वाराणसी
o स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद)
o क्रय मूल्य – ₹ 1,98,00,000/-
o रजिस्ट्री दिनांक – 16.02.2023
2.मकान संख्या C-19/15-M-3-A-6, हबीबपुरा लल्लापुरा खुर्द वार्ड, वाराणसी
o स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद)
o क्रय मूल्य – ₹ 1,05,00,000/-
o रजिस्ट्री दिनांक – 14.02.2023
3.मकान / भवन संख्या – B-38/2-63-65-N,
तुलसीपुर वार्ड, भेलूपुर, परगना देहात अमानत, जनपद वाराणसी
• स्वामिनी – शारदा जायसवाल पत्नी भोला प्रसाद
• (प्रोपराइटर – Shaili Traders)
• क्रय / अनुमानित मूल्य – ₹23,00,00,000/- (₹23 करोड़)
• रजिस्ट्री दिनांक – 05.07.2025
कुर्की की कार्यवाही-
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23.01.2026 को जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पिंडरा, वाराणसी की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी नगर, सोनभद्र रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एस आई टी सोनभद्र एवं सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी में उक्त संपत्तियों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।
अपराध से अर्जित संपत्तियों के विरुद्ध की गई यह कार्यवाही संगठित मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक निर्णायक एवं कड़ा कदम है। सोनभद्र पुलिस एवं एस आई टी द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के अपराधों के विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही जारी रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal