नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने सगंठन बनने पर दिखाई एकजुटता

जिला अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष की चयन की बनाई रणनीति

कोन/सोनभद्र(नवीन चंद)- कोन ब्लाक में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने महुद्दीनपुर स्थित ग्राम प्रधान नक्तवार लक्ष्मी कुमार जायसवाल के प्रतिष्ठान पर एकत्रित होकर सगठन बनाने पर अपनी अपनी विचार प्रकट किए वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे राष्ट्रीय

पंचायती राज के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गोपी नाथ गिरी ने ग्राम प्रधानों को संगठित करने हेतु अपने संगठन की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। वही मुख्य अथिति ने कहा कि आज के परिवेश में जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों के चयन होता है वही ब्लाक में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रधानों का शोषण होता है जहाँ कभी भी संगठन बर्दाश्त नही करेगा कोई भी कर्मचारी हमारे संगठन के ग्राम प्रधानों का शोषण नहीं कर सकता जिसकी लड़ाई विधान सभा से लेकर संसद तक संगठन के माध्यम ने लड़ी जाती है वही ग्राम प्रधान की संख्या कम होने के कारण ब्लाक अध्यक्ष की चयन अगली बैठक में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान,सुजीत यादव,राजू भारती, राहुल कुमार,वशिउल्लाह,जितेंद्र,अजय कुशवाहा,अरविंद कुमार,कमलेश उरांव,सन्तोष कुमार,उमेश कुमार,विनोद कुमार,सरफराज ,खलील,सुधीर कुमार,आदि दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

Translate »