नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के शपथ लेते ही ज़मीन पर दिखने लगी विकास कार्य
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा में सालो से मेंन रोड़ पर बहने वाले नाली के गन्दी पानी से आम जन मानस जहां त्रस्त था गांव के लोग अपने दिलो दिमाग एक बात बैठा कर किसी तरह बदबू का सामना कर अपने जाने को विवश थे। वही प्रधानी चुनाव आयी जिसमे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल के शपथ

लेते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल द्वारा लोगो को आने जाने में परेशानी न हो इसके लिए जिन-जिनके लोगो के घरों का पानी रोड आ रहा था उन सभी के दरवाजे पर सोखता खुदवाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण रविवार को खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा में स्वयं आकर किया श्री मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन बिना स्वच्छता अधूरा है चुकी लोगो के घर के पीछे पानी निकलने का जगह न होने के कारण लोग रोड़ पर ही घरो का गन्दा पानी बहाने को विवश थे अब खोखता बन जाने से वे लोगो का घर का पानी सीधा सोखता में जायेगा जिससे लोगो काफी राहत मिलेगी। इस दौरान रविशंकर अग्रहरि, रियाज,दीपक अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal