कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

सोनभद्र। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस द्वारा निर्देशित वर्चुअल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता द्वारा सदर ब्लॉक के नई बाजार कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान श्रीमती गुप्ता ने कहा कि जब से मोदी

सरकार देश में आई है पूरा आर्थिक, सामाजिक, वैश्विक,स्वास्थ्य,अपराध विशेषकर महिलाओं के साथ घृणित अपराध इत्यादि हर मोर्चे को संभालने में विफल और अपरिपक्व साबित हुई है। आगे कहा नोटबंदी और जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करके देश को आर्थिक मंदी और भारी बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया हेै अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने को सरकार ने कभी विपक्षी पार्टियों पर थोपा तो कभी चीन और पाकिस्तान पर। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमारे देश की शान हमारे जवान आजादी के बाद पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा शहीद हुए हैं पिछले 7 सालों में समाज में हर तरह की अपराध में बेताहाशा वृद्धि हुई है जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल बन गया है जब से देश में कोरोना महामारी आई है तब से तो मोदी सरकार ने हद ही पार कर दी है महामारी पर ठोस रणनीति बनाने की के बजाय लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया है कभी ताली थाली पीटकर तो कभी धुँआ दीया जलवा कर हमारे हिस्से की ऑक्सीजन , दवाइयां, वैक्सीन,उपकरण, विदेशों में निर्यात करके हमारे देश के लोगों को यूं बेताहाशा तड़प कर मरने के लिए छोड़ दिया गया जिससे लाखों लाख लोग काल के गाल में समा गए। उन्होंने सरकार से मांग किया है की जब तक बच्चों को वैक्सीन नही तब तक परिक्षा नही परिक्षा के दौरान बच्चों को कुछ भी होगा तो इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से मोदी सरकार की होगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव शिवबालक पासवान ,महिला कांग्रेग की पदाधिकारी पूजा देवी,शांति देवी,कमली देवी,फुलवासी देवी,यशोदा देवी,कविता देवी,गीता देवी,शांति देवी, नम्रता देवी,जहररुननिशा,सावित्री देवी इत्यादि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Translate »