*अपर जिलाधिकारी से मिला उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार सोनभद्र का प्रतिनिधि मंडल*
*अपर जिलाधिकारी का आश्वासन कहा कल से खोले जा सकते हैं बाज़ार*
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आज सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मंडल सोनभद्र के 5 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी महोदय को बाजार खोले जाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया। चूंकि उत्तर प्रदेश सरकार की गाईड लाईन के अनुसार जिस

जिले में 600 से कम कोरोना केस होंगे वहाँ पे कोविड नियमो के अनुसार दुकाने खोलने की अनुमति दी गयी है किन्तु सोनभद्र जिले का नाम भी 600 एक्टिव केसों में आ गया लेकिन 30/05/21 को सी0एम0ओ0

कार्यालय से सोनभद्र जिले में कोरोना के एक्टिव केस 440 ही है अतः इस लिए सभी दुकानों को खोले जाने मांग की। उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मंडल से उन्होंने स्वीकार किया और कल दिनाँक 01/06/2021 को दुकाने खोलने का आस्वासन भी दिया और जल्द ही नई गाईड लाइन जारी करने को भी कहा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुक रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंसल,नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल,आईटी सेल अध्यक्ष अजय केशरी युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal