पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में दो दिनों में छः ट्रकों को किया सीज

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर,डोडहर तिराहे के बाईपास से शुक्रवार व शनिवार को गठित टीम ने छापेमारी कर एमपी से यूपी के रास्ते बिभिन्न जनपदों के लिए ले जारहे ओवरलोड बालू लोड छः ट्रकों को थाने में सीज कर दिया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के संयुक्त आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को तीन ट्रक UP 54T 9643,UP54T 9641, UP53T 1522 व शनिवार को UP65ET 0811,UP64AT6084 व UP65GT 0968 तीन ट्रकों को रोक कर चेक किया तो उसमें ओवरलोड बालू पाया । सीज ट्रकों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने में खड़ा कर खनन बिभाग ने ओवरलोड सहित अन्य अभियोग में करवाई कर दिया है। खनन बिभाग की इस करवाई से ओवरलोड ट्रक चालकों में हड़कम्प मच गया। सैकड़ों की संख्या में चल रहे बालू लोड ट्रक चालक ट्रकों को सड़क किनारे जहाँ तहाँ खड़ा कर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार जब तक टीम सड़क पर थी तब तक ओवरलोड संचालन बन्द रहा बाद में पुनः जस के जस हो गया।

छापेमारी टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव,सोनभद्र खनन सर्वेयर जी.के. दत्ता, प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह के अलावा दोनो बिभाग के कर्मचारी शामिल रहे। इसबाबत अधिकारियों ने कहा कि ओवर लोड के विरुद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Translate »