शाहगंज-सोनभद्र- सबस्टेशन अंतर्गत कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से ‘यास’ तुफान का असर तो केवल बारिश में ही थम गया लेकिन विद्युत व्यवस्था पर इसका व्यापक असर साफ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई है

और कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल व इनवर्टर जैसे छोटे-छोटे उपकरण भी जबाब दे गए हैं। एसडीओ अमित कुमार गुप्ता ने जबाब के सवाल पर

सेलफोन पर बताया कि सबस्टेशन पर दो 10 एमबीए ट्रांसफार्मर है जिसमें एक ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया है एक ट्रांसफार्मर से सभी पांचों फिडरो को क्रमशः-क्रमशः चलाने का प्रयास किया जा रहा है। खराब हुए ट्रांसफार्मर को भी अभी विद्युत कर्मचारियों के द्वारा टेस्टिंग किया जा रहा है पुरी तरह ट्रांसफार्मर खराब होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। समाचार लिखे जाने तक सबस्टेशन अंतर्गत कुछ फिडरो को छोड़ सभी फिडरो मे विद्युत आपूर्ति बहाल नही किया जा सका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal