16 जरूरतमन्द परिवार को हिडांल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा खाद्यान सामग्री किया गया वितरण

म्योरपुर/पंकज सिंह

विश्व महामारी रूप ले चुकी कोरोना वायरस के दूसरे लहर में जहाँ आम जन मानस आर्थिक रूप से परेशान है गरीबो के पास सरकारी अनाज के शिवा खाने का

कोई विकल्प नही बचा है वही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल पत्नी गणेश कुमार जायसवाल के प्रयास के बाद रेनुकूट स्थित हिंडाल्को

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा म्योरपुर कस्बे के 16 जरूरतमन्द परिवार को राशन किट पंचायत भवन में वितरण किया गया बताते चले कि हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट के ग्राम विकास अधिकारी

अनुनय कुमार के द्वारा गरीब,असहाय , वृध्द जनो को राशन किट वितरण कर ग्राम प्रधान को आश्वाशन दिया कि भविष्य में भी जरूरत पड़ी तो म्योरपुर गांव को सहायता किया जायेग इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल , सरपंच गौरी शंकर सिंह, पंचायत मित्र भूपेंद्र गुप्ता ,विकास कुमार , इम्तियाज आलम अमित रावत , दिनेश गुप्ता , जितेंद्र कुमार , अरमान सिद्धिकी , रुबी देवी , मोनू कुमार , दीपक कुमार उपस्थित रहे ।

Translate »