रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना,उमश गर्मी से राहत

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत तीन दिनों से रिमझिम बारिश से जहां मौसम के बदलते मिजाज से आम जनजीवन को भारी उमश गर्मी से राहत मिली है। लेकिन जगह-जगह

सम्पर्क मार्गों में जल जमाव हो जाने से पैदल और दो पहिया वाहनों के लिए परेशानी जरूर बढ़ गया है। वहीं किसानों को धान की बीज डालने के लिए माकूल समय भी मिल गया। इसी क्रम में गुरमा नगर पंचायत

वार्ड 2 व 9 में लंका टोला से जिला जेल मुख्य सम्पर्क व जिला कारागार से मारकुंडी मुख्य राज मार्ग तक गड्ढों में तब्दील सड़कों पर जगह जगह जल जमाव होने से छोटे बड़े वाहनों से लेकर पैदल चलना बड़ी मुश्किल हो गया है । उक्त सम्बन्ध में चन्दन सिंह, राहुल, रवि, अंशु, टोनी, सुरज, शुभम,शैलेश, कलावती, प्रतिमा, जवाहीर इत्यादि लोगों ने नपाध्यक्ष से गड्ढों में तब्दील सम्पर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की है।

Translate »